
अंबाला रोड पर सुशील एंड ब्रदर्स नाम के पटाखा गोदाम में शुक्रवार दोपहर को सीएम फ्लाइंग और अन्य विभागों की टीम ने छापामारी की। इस दौरान अवैध रूप से रखे करीब दो क्विंटल पांच किलो पटाखे बरामद किए गए। छापामारी के दौरान पता चला कि 15 क्विंटल पटाखे रखने का लाइसेंस है, जबकि इसके अतिरिक्त दो क्विंटल से अधिक पटाखे पुराने साल के रखे मिले। इस स्टॉक को पिछले साल ही नियमानुसार खत्म किया जाना था। पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है।