हरियाणा के स्कूलों में पहाड़े, गिनती, जोड़, घटाव, गुणा व भाग की प्रतियोगिताएं आयोजित होने जा रही हैं –

प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सभी बीईओ व स्कूल मुखिया को आदेश जारी कर दिए हैं। पहले स्कूलों में तैयारी करवाई जाएगी, जिसके बाद खंड, जिला और प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। स्कूलों में तैयारी के लिए 15 अक्तूबर तक का समय दिया है। स्कूलों में गिनती, उल्टी गिनती, वर्ग आदि की प्रतियोगिताएं भी होंगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र कर दिया है। प्रदेश में 1415 कलस्टर पर दो हजार प्रति कलस्टर, 119 खंडों में 10 हजार रुपये प्रति खंड और 22 जिला में 30 हजार प्रति जिला पुरस्कार राशि दी जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को वैदिक गणित का कौशल भी बढ़ेगा।