हरियाणा के फतेहाबाद में जीजा ने अपनी साली के साथ की शादी , फिर किया दुष्कर्म –

फतेहाबाद में जीजा ने नाबालिग साली के साथ शादी कर दुष्कर्म किया। नाबालिग ने बताया कि उसकी बहन फतेहाबाद में किराये पर रहती है। पांच महीने पहले अपनी बहन के घर रहने आई थी। वहां उसकी जीजा से दोस्ती हो गई, बाद में वह अपने गांव चली गई। फ़ोन पर बात होती थी दोनों की जीजा ने उसे धमकी दी की अगर वह उसके पास नहीं आई तो वह आत्महत्या कर लेगा वो भी उसे प्यार करती थी इसलिए मना नहीं कर पाई। उसे गांव से चंडीगढ़ ले आया और फिर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली उसके बाद दोनों किराये पे रहते थे। इसके बाद 28 सितंबर को आरोपी ने उससे झगड़ा, मारपीट कर उसका हाथ जला दिया और उसे छोड़कर चला गया। महिला थाना प्रभारी कविता का कहना है कि नाबालिग की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर आगरा पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई है।