आज है नवरात्रे का सातवा दिन , करे माँ कालरात्रि की पूजा –

नवरात्रि में सातवें दिन महासप्तमी पड़ती है। इस दिन मां दुर्गा की सातवीं रूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने के लिए जानी जाती हैं। जो भी भक्त नवरात्रि के सांतवें दिन विधि-विधान से मां कालरात्रि की पूजा करता है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मां कालरात्रि की पूजा से भय और रोगों का नाश होता है। भूत प्रेत, अकाल मृत्यु ,रोग, शोक आदि सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। मां कालरात्रि को गुड़ या उससे बने पकवान का भोग लगाएं।