
इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शेखर के साथ सगाई कर ली है। नुपुर ने इरा को बेहद रोमांटिक स्टाइल में प्रपोज किया है। नुपुर इरा को फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते हैं। जब इरा हां कर देती हैं, तो वह उन्हें अंगूठी पहनाते हैं और दोनों किस करते हैं। इरा और नुपुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस के ख़ुशी का ठिकाना नहीं है ये वीडियो देखकर , फैंस दोनों को बधाई दे रहे है। आमिर खान के साथ भी इरा और नुपुर को कई बार देखा गया है। बता दें कि नुपुर एक फिटनेस कोच हैं।