हरियाणा में लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली –

अचानक बुधवार दोपहर बाद मौसम बदला और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली। हलकी बारिश तथा बादलों के जमावड़े के चलते अधिकतम तापमान में तीन तथा न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पांच दिनों तक जिला में कहीं-कहीं बूंदाबांदी व बारिश होने की संभावना है। आकाश में बादलों का जमावड़ा लगा रहेगा। किसान खेतों में स्प्रे मौसम को ध्यान में रख कर करें।