पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश की वजह से जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। शहर से होकर गुजरने वाली राप्ती नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 63 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। नेपाल और भारत में भारी बारिश होने से गोरखपुर से गुजरने वाली छह नदियां उफना गई हैं। जिससे बाढ़ का खतरा बहुत है। इससे नदी के किनारे रहने वाले लोगों में दहशत है। नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सिंचाई विभाग, प्रशासन और पुलिस के अफसर सतर्क हो गए हैं। बंधों की निगरानी की जा रही है। । अगर गांवों में पानी घुसता है, तो नाव के भी इंतजाम किए जाएंगे। निगरानी बढ़ा दी गई है।