पहली बार दो महिला पायलट भारतीय वायुसेना के जांबाज और अचूक चिनूक हेलीकॉप्टर की उड़ान भरती नजर आएंगी। सेना का ये दोनों महिला अधिकारी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारतीय सैनिकों को मदद पहुंचाने का काम चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए करेंगी। इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए जिन दो महिला अधिकारियों का नाम सामने आ रहा है, वह स्क्वाड्रन लीडर पारुल भारद्वाज और स्वाति राठौर हैं। दोनों का तबादला चंडीगढ़ और असम के मोहनबाड़ी स्थित CH-47F चिनूक इकाइयों में किया गया है।