Site icon Overlook

यूपी के चित्रकूट में पेड़ गिरने से दबे आधा दर्जन बच्चे –

बारिश के कारण पेड़ टूटकर गिर गया था, जिसमें कई बच्चों को चोटें आई हैं। सभी का इलाज अस्पताल में कराया गया है। वहीं, सूचना पर तुरंत एसडीएम नवदीप शुक्ला और बीएसए लव प्रकाश यादव को मौके पर भेजा गया है। चिकित्साधिकारी से बात करने पर बताया गया कि सभी को मामूली चोट है। कुछ समय पश्चात घर भेज दिया गया। घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चों के इलाज में ढील न दी जाए। साथ ही, घायल बच्चों के उपचार कराने और हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।