आइये जानते है कब मनाया जायेगा जन्माष्टमी 18 या 19 अगस्त ?

इस बार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव दो दिन मनाने की बात हो रही है। पंचांग की गणना के मुताबिक जन्माष्टमी 18 अगस्त को है तो कुछ पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। पंचांग गणना और ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार जन्माष्टमी की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9 बजकर 21 मिनट के बाद अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी, जो 19 अगस्त को रात के 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी। पंचांग के मुताबिक 19 अगस्त को कृत्तिका नक्षत्र 01.53 तक रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा। इसलिए 19 अगस्त को जन्माष्टमी का महोत्वसव मनाया जायेगा।