
गांगुली ने बताया कि लगातार कप्तान बदलने और युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने से टीम इंडिया को कैसे फायदा मिल रहा है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह बड़े खिलाड़ी हैं और पूरी उम्मीद है कि एशिया कप में उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी। सौरव गांगुली ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं और इतने ज्यादा मैच होते हैं कि चोट होना तय है। खिलाड़ियों को चोट की वजह से आराम की जरूरत होती है। इसका फायदा यह है कि कई युवा खिलाड़ी सामने आए हैं। इन्हीं युवा खिलाड़ियों के दम पर हमने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में जीत हासिल की।