एन्ड्रा डे दमदार आवाज से शानदार एक्टिंग तक शक्ति की रौशनी बिखेरती एक कलाकार

हॉलीवुड मूवीज में भले ही हिंदी फिल्मों की तरह हर सिचुएशन पर गाने नहीं होते लेकिन हर साल वहां भी अनेक कलाकार अपनी आवाज़ और एलबम्स के कारण म्यूजिक चार्ट बस्टर्स के साथ ही लोगों के दिलों में भी बस जाते हैं। ऐसी ही एक कलाकार हैं अमेरिकन सिंगर, सॉन्गराइटर और अभिनेत्री एन्ड्रा डे जो न केवल अपनी आवाज़ के लिए बल्कि अपने अभिनय के लिए भी लोगों के दिलों पर कब्जा करने में सफल रही हैं। उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि सच्चा कलाकार परफॉर्मेंस के मामले में कभी समझौता नहीं करता, भले ही उसकी भूमिका बदल क्यों न जाए।