जानिये निधि सिवाच की कहानी ,खुद को कमरे में बंद कर सुरु की पढ़ाई -पास की यू पी एस सी परीक्षा

निधि सिवाच हरियाणा की रहने वाली है। उन्होंने अपनी पढाई हरयाणा से ही पूरी की है। उन्होंने 12 वी के बाद इंजीनियरिंग की और उनकी नौकरी हैदरबाद में लग गयी थी। दो साल नौकरी करने के बाद उन्हें महसूस  हुआ की वह नौकरी नहीं करना चाहती बल्कि आईएएस बनना चाहती हैं। वह अपनी नौकरी में सेट थीं लेकिन उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का मन बना लिया और नौकरी से इस्तीफा दे दिया।फिर यू पी एस सी की तैयारी की और दो बार फ़ैल हो गयी जिसके बाद उनके घरवालों ने उनके ऊपर शादी का प्रेसर बनाया। जिसके बाद उनके घरवालों ने उनसे कहा की अगर वह इस बार फ़ैल  उनकी शादी करवा दी जाएगी। इस बात के बाद निधि ने खुद को 6 महीने के लिए एक कमरे में बंद कर पढाई सुरु कर दी। और आख़िरकार जब उनका परिडाम आया तो वह सफल हुई उनका 83 वा रैंक आया और वह आई ए एस बन गयी।