केजीएफ मूवी के रॉकी भाई की निजी जिंदगी है काफी रोमांटिक –

रॉकी भाई उर्फ़ यश को केजीएफ ने पैन इंडिया स्टार बना दिया है। सोशल मीडिया पर यश और राधिका की कई सारी खूबसूरत फोटो है। जिन्हे राधिका ने शेयर की है। वह अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखते है ,यश ने अभिनेत्री राधिका से 2016 में शादी की थी। जिनके 2 बच्चे बेटी आयरा और बेटा आयुष है।