Site icon Overlook

6 अप्रैल तक हर बूथ पर बनाएगी पन्ना प्रमुख: यूपी विधानसभा के साथ बीजेपी ने बिहार में अभी से शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी

यूपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है तो दूसरी तरफ बिहार में अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी अगले छह अप्रैल तक हर बूथ पर पन्‍ना प्रमुख बनाएगी।

रविवार को दिल्‍ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होकर लौटे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने निकट भविष्‍य के बीजेपी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवंबर तक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो जाएगी।

उन्‍होंने बताया कि बिहार में पार्टी ने प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए हैं जिसके तहत छह अप्रैल, 2022 तक हर बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाने के लक्ष्य पर पूरी मजबूती से काम किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि बीजेपी के लिए किसी भी चुनाव में पन्ना प्रमुखों की भूमिका अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण होती है। पार्टी, बूथ अध्यक्ष के नीचे स्तर पर पन्ना प्रमुख के स्तर पर लोगों से जुड़ेगी ताकि न सिर्फ संगठन में मजबूती आए बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों कनेक्‍ट भी किया जा सके।

Exit mobile version