प्रियंका चोपड़ा ने सास डेनिस के जन्मदिन पर खास अंदाज में दी बधाई –

प्रियंका चोपड़ा ने सास डेनिस मिलर जोनस संग खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। दोनों के बीच दोस्तों वाली बॉन्डिंग देखी जा सकती है। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से सास डेनिस मिलर जोनस संग तस्वीर साथ करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मिली, लव यू सो मच, आपको हमारी जिंदगी में पाकर धन्य हैं।