दिल्ली में उमस भड़ी गर्मी ने बेहाल कर रखा है ,तेज धूप व नमी वाली हवा से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की अगले 24 घंटो में बारिश हो सकती है। मानसून की बारिश एक बार फिर गर्मी के तेवर ढीले कर सकती है। बुधवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।