Samsung Smart Upgrade Programme :पहले टी वी ख़रीदे फिर बाद में दें पैसा

सैमसंग ब्रांड ने अपना ‘स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम’ सुरु किया है। यह फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी में लांच किया गया है। आप इसे प्रीमियम TV रेंज नियो QLED, द फ्रेम और क्रिस्टल UHD की खरीद आसानी से कर सकेंगे।आप इसे 70 %पेमेंट करके ले सकते है। बाकी 30 %आप 12 महीनो में किस्तों में दे सकते है। जिसमे आपको 23,093 रुपये देने होंगे और बाकी 9,897 रुपये वे 12 महीनों के बाद दे सकते हैं।  यह कस्टोमिसेशन के साथ पेश किया गया है। टीवी के साथ 1,400 से अधिक कलाकृतियों का संग्रह मिलेगा जिससे आप टीवी को वॉलपेपर की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।