Site icon Overlook

भारत की आर्चेय खिलाडी दीपिका कुमारी की टीम को चीनी ताइपे से मिली हार

रविवार को हुए वर्ल्ड कप आर्चेय मे दीपिका कुमारी किता भगत और सिमरनजीत कौर की आर्चेय मे हार हुई जोकि चीनी ताइपे की तिकड़ी से हुई। भारत ने इस तरह प्रतियोगिता में अपना अभियान एक स्वर्ण और दो रजत पदक से समाप्त किया। इनमें से दो पदक कम्पाउंड वर्ग में मिले थे। भारतीय टीम फाइनल में प्रभावित नहीं कर सकी और चीनी ताइपे से सीधे सेट में 1-5 (53-56 56-56 53-56) से हार गई।दीपिका जोकि दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज है। उन्हें निराशा जनक हार के बाद वापस आना पड़ा।