पटना हाई कोर्ट ने लिया एक बड़ा फैसला ,अपने सभी न्यायधीशों के लिए खरीदेगी Iphone 13 pro

पटना उच्च न्यायलय ने अपने सभी न्यायधीशों के लिए Iphone 13 pro खरीदने का फैसला किया है। जिसके लिए हाल ही मे टेंडर जारी किया गया है। जिसमे डीलरों के लिए बहुत सी सरते है -जैसे की फ़ोन का  जीएसटी और सर्विस चार्ज समेत कीमत व अन्य विवरण की मांग की है। कोर्ट ने सप्लायर और डीलरों से जीएसटी नंबर, पैन नंबर, आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भी मांगी हैं। और फ़ोन उन्ही दुकानों से ख़रीदे जायेंगे जिनकी मुख्या दूकान और सर्विस सेंटर पटना मे ही होंगे। और साथ ही जबतक फ़ोन की आपूर्ति नहीं करदी जाती तबतक उसका कोई भुगतान नहीं किया जायेगा साथ ही जब फ़ोन की आपूर्ति की जयेगी तब उसका भुगतान बैंक द्वारा किया जयेगा। और मोबाइल में खराबी आने पर वारंटी अवधि में तुरंत मुफ्त में बदलना होगा। इन सभी शर्तो के साथ पटना उच्च न्यायलय iphone 13 प्रो की खरीदारी करेगा।