Site icon Overlook

यू पी और बिहार की लोक गायिका नेहा राठौर ने करली है शादी ,जानिये कौन है दूल्हा

अपने स्पेशल अंदाज को लेकर यू पी और बिहार मे लोक गीत गाने वाली नेहा सिंह राठौर ने शादी कर ली है। यूपी के अंबेडकरनगर जिले के भीटी तहसील क्षेत्र निवासी हिमांशू सिंह के साथ उन्होंने लखनऊ में अपनी शादी की रस्मों को पूरा किया। अब वह यू पी की बहु बन गयी है। यूपी के विधानसभा चुनाव में अपने गानों के जरिए शासन-प्रशासन पर सवाल खड़ी करने वाली नेहा सिंह राठौर काफी तेजी से लोकप्रिय हुई हैं। चुनाव के दौरान नेहा के गीत बिहार में का बा व यूपी में का बा खूब सुर्खियों में रहा। और लोगो को उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है। जिसकी वजह से वह जानी जाती है।