Site icon Overlook

55 SHO समेत 114 इंस्पेक्टरों का तबादला, दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के गुजरात कैडर के अधिकारी राकेश अस्थाना के दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभालने के बाद लगातार बड़े पैमाने पर फेरबदल किए जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने राजधानी के कई जिलों की कमान महिला पुलिस अधिकारियों को सौंपी थी। तबादलों के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ियों और उनके पुलिस कर्मियों को थानों के साथ संबद्ध कर दिया था।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिन इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं, उनमें 55 थानाध्यक्ष (एसएचओ) शामिल है। इन इंस्पेक्टरों में 44 ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार थाने की कमान सौंपी गई है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बीते एक महीने के दौरान 79 एसएचओ बदले गए हैं। उनके स्थान पर 65 इंस्पेक्टरों को पहली बार थानों की कमान दी गई है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बीते एक महीने के दौरान 79 एसएचओ बदले गए हैं। उनके स्थान पर 65 इंस्पेक्टरों को पहली बार थानों की कमान दी गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में कुल 209 थाने हैं। इनमें 178 स्थानीय स्तर के, जबकि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए 16, रेलवे के लिए सात, हवाई अड्डों के लिए दो हैं। इसके अलावा अपराध शाखा, विशेष शाखा और आर्थिक अपराध शाखा के थाने शामिल है। 

Exit mobile version