Coal India Limited ने पहली बार जारी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली ई-निविदा

भारत की कंपनी सीआईएल ने बिजली स्त्रोतों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 2.416 मिलियन टन कोयले के आयात के लिए अपना पहला टेंडर जारी किया है।  अप्रैल और मई मे आई कोयले की कमी से बिजली कटौती से बचने के लिए सरकार ने भी बहुत से प्रयास किये। इन सभी परिस्तिथिओ को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया की कोयले के आयात के लिए बोलियां मांगी गई हैं।और यह जुलाई -सितम्बर महीने तक ही जारी किया जायेगा।