यू पी विधानसभा के सामने सामने स्कूटी में आग लगा आत्मदाह की कोशिश

राजधानी लखनऊ स्थित विधानभवन के सामने सत्येंद्र पाठक नाम के एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी को आग लगा दी और आत्मदाह की कोशिश की।हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया लेकिन उसकी स्कूटी जल गई।इस घटना से पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल उठ रहे हैं।शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आएंगे और छह जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे। ऐसे में सुरक्षा में चूक पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर रही है।