Site icon Overlook

रोहनप्रीत के साथ दुबई जा रही थी नेहा कक्कर ,रास्ते मे हुआ हादसा

इंडिया के सभी टी वी सितारे आइफा अवार्ड्स के लिए दुबई के यस आईलैंड जा रहे हैं। इस लिस्ट में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम भी शामिल है। वह अपने पति रोहनप्रीत के साथ दुबई गई हैं।जंहा रास्ते मे उन्हें एक बड़ा हादसा देखने को मिला। जिसे देख कर नेहा काफी डर गयी। दरअसल नेहा नेहा कक्कड़ दुबई रवाना होने के लिए पति रोहनप्रीत के साथ एयरपोर्ट पहुंची थीं। उस दौरान कई फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें खींचने लगे। अचानक एक फोटोग्राफर लड़खड़ा गया और जमीन पर गिर गया। यह देखकर नेहा कक्कड़ बुरी तरह घबरा गईं। ऐसे में रोहनप्रीत ने उन्हें संभाल लिया। जब फोटो ग्राफर निचे गिरा  ने उसे उठाया और उससे पूछा की वह ठीक तो है न ,जब फोटोग्राफर ने बोला की वह ठीक है तो नेहा को ठीक महसूस हुआ।