Site icon Overlook

शिक्षिका और हेडमास्टर में हुई हाथापाई,

हरियाणा के भिवानी में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बडेसरा में सरकारी स्कूल का हेडमास्टर स्कूल के निरीक्षण पर थे तो प्रथम कक्षा के बच्चे बाहर खेलते नजर आए, जबकि कक्षा का समय था। इस के बाद हेडमास्टर संबंधित शिक्षकों को खोजते हुए अंदर पहुंचे तो शिक्षिका खाना खाती नजर आईं। आरोप है कि हेडमास्टर ने उन्हें कक्षा समय में खाना खाने से टोका तो विवाद हो गया। दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस पर वहां हंगामा मच गया। शोर शराबा सुनकर अन्य स्टाफ सदस्य भी वहां पहुंचे और दोनों को अलग-अलग किया। दोनों पक्षों ने बवानीखेड़ा थाने में पहुंचकर शिकायत दी। शिकायत में हेड मास्टर ने आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों व शिक्षक के लिए खाना खाने का समय निर्धारित है। लंच टाइम में ही खाना खाया जाता है। उक्त शिक्षिका कक्षा समय में खाना खा रही थीं और बच्चे बाहर धूप में घूम रहे थे। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। उन्होंने शिक्षिका को हिदायत दी तो महिला शिक्षिका ने चप्पल निकालकर उन पर हमला कर दिया। मामले की लिखित शिकायत उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी है। वहीं महिला शिक्षिका ने भी बवानीखेड़ा थाने में शिकायत देकर हेडमास्टर पर अभद्र व्यवहार और अशोभनीय भाषा एवं मारपीट के आरोप लगाए हैं। इस मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।