
गर्मी ने सोमवार को खूब सताया। दिनभर जहां धूप से सेक से बचने के लिए लोग छांव की तलाश करते दिखे वहीं उमस ने घर में बैठे लोगों को भी चैन की सांस नहीं लेने दी। सुबह करीब 10 बजे ही अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। बेशक उस दौरान हवा भी चल रही थी, लेकिन इसका मौसम पर कोई खास नजर नहीं आया। सुबह से ही लोग गर्मी से बेचैन होते नजर आए। 12 बजे तक पारा 36 डिग्री और तीन बजे 40 पहुंच गया। इस दौरान मौसम में 55 प्रतिशत उमस दर्ज की गई। शाम पांच बजे तक गर्मी से लोग जूझते रहे, वहीं छह बजे के बाद मौसम में परिवर्तन आया और 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने लगी, जिसने लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत पहुंचाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्थित हेल्थ सेंटर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष अनेजा ने कहा कि इन दिनों खूब पानी पीएं, तरल पदार्थों का सेवन करें। बहुत जरूरी न हो तो सुबह 10 से शाम चार बजे तक बाहर निकलने से बचें। बाहर निकलना जरूरी हो तो सिर पर कपड़ा रखें।