Site icon Overlook

13 साल में पूरी की MBBS की पढ़ाई, यह तो हद हो गई!

उत्तराखंड के एक युवक ने 13 साल में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद हाल ही में इस एमबीबीएस डॉक्टर को सरकारी अस्पताल में नियुक्ति मिली है। 

लेकिन यह युवक तय समय के कई साल बाद तक भी कोर्स पूरा नहीं कर पाया। उस समय कोर्स के लिए समय सीमा तय न होने से कॉलेज प्रशासन युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर पाया। हालांकि आखिरकार 2021 में युवक ने एमबीबीएस का कोर्स पूरा करने में सफलता हासिल कर ली। कुछ महीने पूर्व इंटर्नशिप पूरी होने के बाद उसे हाल ही में एक सरकारी अस्पताल में संविदा डॉक्टर के रूप में नियुक्ति दी गई है।

 श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने पूछने पर बताया कि कॉलेज में 13 साल से पढ़ रहे युवक ने हाल में एमबीबीएस कोर्स पूरा किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि दो अन्य छात्र लंबे समय से पढ़ रहे हैं। दोनों का कोर्स अभी पूरा नहीं हो पाया है।

कॉलेज में पकड़े गए थे 16 मुन्ना भाई

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 2008 व 2009 बैच में कई छात्रों पर फर्जी होने का संदेह था। इस पर सरकार ने जांच कराई तो 16 छात्रों को पकड़ा गया और बाद में उन्हें कॉलेज से डिबार भी कर दिया गया। उस समय फिंगर प्रिंट की जांच से बचने के लिए कुछ युवकों ने अपने हाथ के अंगूठे तक काट लिए थे। तब मेडिकल में प्रवेश के लिए राज्य के स्तर पर यूकेएमटी होता था और प्रवेश परीक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे।

Exit mobile version