Site icon Overlook

5000 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, पीएम मोदी और सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर तैयारी में जुटी पुलिस

जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी है। करीब 5000 पुलिसकर्मियों के सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाने की सूची तैयार की जा रही है।

जेवर में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान एक जनसभा अभी आयोजन होगा। जिसमें करीब डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों के सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाने के लिए तैयारी की जा रही है। जिनमें करीब 3500 सिपाही, करीब 800 सब इंस्पेक्टर, 20 से अधिक पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनियां और इसके अलावा डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी स्तर के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

पीएम की सुरक्षा का घेरा तीन चक्र में होगा। एसपीजी खुद पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने स्तर से तैयारी कर रही है। इसके अलावा सवाई स्थल में आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस तैयारी में जुटी है। पुलिस का दावा है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम रहेंगे।

Exit mobile version