Site icon Overlook

50 हजार लोन लेने पहुंची विधवा को बैंक ने बताया उसके नाम पर है 23.50 लाख का लोन, होश उड़े

रांची। राजधानी में क्लोन चेक से रुपये उड़ाने का मामला थमा भी नहीं कि धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। फर्जी दस्तावेज देकर विधवा के नाम पर अपराधियों ने साढ़े 23 लाख का लोन ले लिया। जबकि जिसके नाम पर लोन लिया गया है वह इससे बिल्कुल अनजान रही। महिला को इसकी जानकारी तब हुई जब वह 50 हजार का लोन लेने बैंक पहुंची। पूरा मामला हरमू रोड स्थि बैंक ऑफ बड़ौदा का है।

पीड़ित महिला अनीता देवी हरमू रोड शिवगंज की रहने वाली है। वह अपर बाजार की एक दुकान में काम कर अपना जीविका चलाती है। उसने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि फर्जी दस्तावेज देकर उसके नाम पर 23.50 लाख रुपये लोन ले लिया गया है। शिकायत में महिला ने बताया कि हरमू रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में उसका खाता है। उसे रुपये की जरूरत पड़ी तो वह 50 हजार रुपये लोन लेने गई। बैंक में उससे दस्तावेज मांगे गए। दस्तावेज जमा करने पर पता चला कि पहले से ही वह 23.50 लाख की कर्जदार है। उसे लोन नहीं मिल सकता। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। उसने बताया कि उसने किसी भी प्रकार का लोन नहीं लिया है।

बैंक ने पल्ला झाड़ा

महिला की शिकायत पर बैंक अधिकारियों ने कहा ये आपकी समस्या है। आपके नाम का लोन है, तो भुगतान भी करना पड़ेगा। महिला परेशान हो गई। कई जानकारों से पता लगाई। इसके बाद वह कोतवाली थाना पहुंची और आपबीती सुनाई।

पहचान पत्र और आधार का इस्तेमाल

महिला ने बताया कि उसके पहचान पत्र और आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल कर लोन लिया गया है। जबकि उसने कहीं भी दस्तावेज जमा नहीं किया था। महिला का कहना है कि लोन स्वीकृति से पहले सत्यापन तक नहीं किया गया। उनका पैन कार्ड भी नहीं लिया गया। यह बैंककर्मियों की मिलीभगत से की गई है। महिला ने जांच की मांग की है। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बैंक जाकर इसका पता लगाया जाएगा। किस स्तर पर गड़बड़ी की गई है।

श्यामानंद मंडल, थाना प्रभारी, कोतवाली

Exit mobile version