Site icon Overlook

5 लाख की लूट करने वाले आरोपियों के साथ, मुठभेड़ में एक लुटेरे को गोली लगी दूसरा फरार

गोरखपुर के रामगढ़ ताल इलाके में कलेक्शन एजेंट की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 16 अगस्त को लूट की वारदात करने वाले बदमाशों से शनिवार को पुलिस और क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। 

पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की एक टीम फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के डेढ़ लाख रुपये और पिस्टल बरामद की है। मुठभेड़ में गिरफ्तार सिकंदर का पुलिस सुरक्षा के बीच इलाज चल रहा है।

एसएसपी डॉ. विपिन कुमार ताडा ने बताया कि क्राइम ब्रांच और रामगढ़ ताल पुलिस को सूचना मिली था कि 16 अगस्त की दोपहर में कैश मैनेजमेंट सिस्टम के कर्मचारी नवनीत मिश्रा से 5.28 लाख रुपये लूटने वाले बदमाश वाटर पार्क के पास खड़े हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। 

सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ ताल जेएन सिंह, क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी सादिक परवेज ने अपनी टीम के साथ पल्सर सवार बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में बाइक चला रहे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह बाइक लेकर गिर पड़ा।

Exit mobile version