महिला ने खुद को पत्रकार बताकर स्कूल प्रबंधक को किया ब्लैकमेल-

मॉडल टाउन स्थित रेड रोजिज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभिषेक मलिक ने बताया कि अप्रैल माह में एक महिला स्कूल में आई थी, जो अपने आपको पत्रकार बताती है। इस महिला ने स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चों की फीस माफ करने की बात कही। तब उन्होंने बच्चों के हालात देखते हुए फीस माफ करने का उसे आश्वासन दिया। इसके पश्चात यह महिला सात मई को फिर से उनके स्कूल में आई और कहने लगी कि इन बच्चों का स्कूल लिविंग प्रमाण पत्र दिया जाए। उस दिन प्रधानाचार्या स्कूल में उपस्थित नहीं थे। तब उन्होंने महिला को सोमवार को आने के लिए कहा। इस पर महिला उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगी और कहने लगी यदि आपने अभी प्रमाणपत्र जारी नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके बाद नौ मई को वह महिला बच्चों की मां के साथ स्कूल आई और उनके स्कूल की अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। जबरन प्रधानाचार्या के कमरे में घुस गई और उनसे अभद्र व्यवहार करने लगी। महिला ने खुद को पत्रकार बताकर उनके स्कूल को बदनाम करने की धमकी दी।आरोप है कि महिला 18 मई को फिर आई और दस हजार रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस को दी। शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह का कहना है कि मामले में आरोपी महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।