Site icon Overlook

गूगल प्ले स्टोर से हटाए जा सकते है –

एपल और गूगल ने सभी डेवलपर्स को नोटिस भेजकर कहा है कि जिन एप्स को अपडेट नहीं किया जा रहा है उन्हें एप स्टोर से हटा दिया जाएगा। एपल के एप स्टोर और गूगल के प्ले-स्टोर पर मौजूद करीब 30 फीसदी एप्स को हटाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1.5 मिलियन यानी 15 लाख एप्स को बैन किया जा सकता है या हमेशा के लिए हटाया जा सकता है।जिन्हें सालों से कोई अपडेट नहीं मिला है। अपडेट ना मिलने वाले एप्स में एजुकेशन, रेफ्रेंस और गेम्स कैटेगरी के एप्स की संख्या काफी है।इन एप्स को पिछले पांच सालों से कोई अपडेट नहीं मिला है।एप के एप स्टोर से करीब 58% और प्ले-स्टोर से 42% एप्स को हटाया जाने की खबर है।रिपोर्ट में कहा गया है कि चेतावनी के बाद पिछले 6 महीने में 13 लाख एप्स अपडेट हुए हैं। एपल ने कहा है कि वह स्टोर से एप को हटा देगा, लेकिन यदि किसी के फोन में वह एप है तो वह उसे एक्सेस कर सकेगा। गूगल ने भी पिछले महीने इसी तरह का बयान दिया था।जिन एप्स को लंबे समय तक अपडेट नहीं किया जाता है, उनके साथ सिक्योरिटी का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा अपडेट ना मिलने वाले एप्स में बग की संभावना भी रहती है।कहा जा रहा है कि अपडेट ना होने वाले एप्स को गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप-स्टोर से हटाने की शुरुआत एक नवंबर से होगी।