Site icon Overlook

विश्व सुंदरी बनने पर पूरी दुनिया में हुए थे हरियाणा की छोरी के चर्चे ,अब दिखेंगी बॉलीवुड में –

2017 में जब मिस वर्ल्ड का ताज मानुषी छिल्लर के सिर सजा तो हरियाणा की छोरी के चर्चे पूरी दुनिया में हुए थे। 14 मई 1997 को हरियाणा के हिसार में जन्मी मानुषी डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन मिस वर्ल्ड ने उनकी जिंदगी बदल दी।इतनी कम उम्र में मानुषी ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है।मानुषी छिल्लर एक ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर हैं।मानुषी के पिता डॉ. मित्र बासु छिल्लर एमडी और मां डॉ. मंजू छिल्लर बायोकेमिस्ट्री में एमडी हैं। 2016 में मानुषी ने कॉलेज कैंपस में एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट बनीं। अगले साल उन्हें फेमिना मिस इंडिया में हरियाणा को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला। मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मानुषी ने पढ़ाई से एक साल का ब्रेक लिया और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का हिस्सा बनने चीन के सनाया पहुंचीं। फाइनल राउंड में मानुषी के जवाब ने उनके सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा दिया।अब मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं। उन्हें पहली ही फिल्म ‘पृथ्वीराज’ यशराज बैनर के तले मिली और आदित्य चोपड़ा ने खुद मानुषी को प्रशिक्षित किया है। इस फिल्म में वह राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखाई देंगी।3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।