Site icon Overlook

रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश में आजमगढ़ के लाल की मौत, राष्ट्रपति के हाथों हो चुके थे सम्मानित-

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार रात बड़ा हादसा हुआ। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। कैप्टन पंडा उड़ीसा के रहने वाले थे। दूसरे आजमगढ़ जिले के रहने वाले कैप्टन अजय प्रकाश श्रीवास्तव हैं।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। घर के लोग, करीबी, रिश्तेदार सभी यह जानने की कोशिश में लगे रहे कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। कैप्टन अजय प्रकाश श्रीवास्तव विगत कई वर्षों से दिल्ली में रहते थे। आजमगढ़ से उनका जुड़ाव लगातार बना रहा। कैप्टन अजय प्रकाश को उड़ान का अच्छा अनुभव था। यही कारण है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की फ्लाइट भी कैप्टन अजय प्रकाश उड़ाते थे। कैप्टन अजय प्रकाश को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।