Site icon Overlook

बाल-बाल बची जान: छपरा में वोट मांगने निकले मुखिया पति की गाड़ी पर बम से हमला

बिहार के छपरा में पत्‍नी के लिए वोट मांगने निकले निवर्तमान मुखिया के पति पर बम से जानलेवा हमला हुआ है। बदमाशों ने मुखिया की स्‍कार्पियो गाड़ी पर अचानक बम फेंक दिया।

जानकारी के अनुसार सतुआ पंचायत की निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी के पति सुरेश शाह अपनी पत्‍नी के लिए चुनाव प्रचार करने निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्‍हें घेर लिया और उनकी स्‍कार्पियो गाड़ी पर बम फेंक दिया। वारदात में सुरेश साह की जान बाल-बाल बच गई।

पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है। सारण के एसपी संतोष कुमार ने इसे चुनावी हिंसा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि गाड़ी में आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।

पंचायत चुनाव के ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना के चलते इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version