Site icon Overlook

शराबबंदी का सच: पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी, समस्तीपुर में स्कूल से एक ट्रक शराब बरामद

समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण से पुलिस ने ट्रक पर लदी 1123 लीटर विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान पुलिस ने एक कार एवं एक बाइक भी बरामद किया।

पंचायत चुनाव को लेकर शराब की उक्त खेप मंगायी गयी थी

रविवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बनभोरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शराब की बड़ी खेप लाने के बाद उतारी जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी में 1123 लीटर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब मिली। आशंका जतायी जा रही है कि प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शराब की उक्त खेप मंगायी गयी थी। जिसे अलग-अलग जगहों पर भेजने में धंधेबाज जुटे हुए थे। लेकिन उसके पहले ही गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त कर लिया। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के सोहमा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ही कुंदन साहू के घर पर छापेमारी कर चार बोतल विदेशी शराब बरामद की।

देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

इधर, जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर रामजतन सहनी उर्फ बिरोगी सहनी व चंदौली निवासी बृजू सहनी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।