Site icon Overlook

बिहार: दूसरी बार जीते थे चुनाव, नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या

बाबूबांध पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह की सोमवार की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गई। भलुआना गांव के समीप हथियार बंद अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है।

 हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना तथा पुलिस के वरीय अफसर घटनास्थल की ओर कूच कर गए। बताया जाता है कि नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह अपने एक सहयोगी के साथ बुलेट पर सवार होकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठेंगवा गांव जा रहे थे। इसी बीच एंबुलेंस पर सवार अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। वे बजेन गांव के निवासी थे और पंचायत में लगातार दूसरी बार मुखिया चुने गये थे।

हत्या का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वैसे चुनावी रंजिश के बाद सामने आ रही है। बता दें कि इस बार यहां पांचवें चरण के तहत बीते 24 अक्टूबर को चुनाव हुआ था और 26 अक्टूबर को मतगणना में दुबारा मुखिया निर्वाचित हुए थे।