Site icon Overlook

JNU में फिर बवाल: एक-दूसरे पर लगाए आरोप, एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच मारपीट में कई घायल

जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (जेएनयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्रों के बीच एक बार फिर टकराव हो गया है। रविवार रात दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं।

रविवार रात जेएनयू के स्‍टूडेंट एक्टिविटी रूम में उनकी बैठक हो रही थी। इसी बीच करीब पौने 10 बजे वामपंथी छात्र वहां पहुंच गए। उन्‍होंने न केवल एबीवीपी की बैठक का विरोध किया बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। एबीवीपी का दावा है कि इस मारपीट में उसके कई छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं। उन्‍हें एम्‍स में भर्ती कराया गया है। घायलों में छात्राएं भी शामिल हैं। एबीवीपी का आरोप है कि वामपंथी छात्रों ने महिलाओं और दिव्‍यांगों पर भी हमला किया।

एसएफआई ने एबीवीपी पर लगाया आरोप

मारपीट की घटना के बाद स्‍टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की नेता और जेएनयू छात्रसंघ की अध्‍यक्ष आइशी घोष ने एबीवीपी से जुड़े लोगों पर जेएनयू में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया।

पहले भी हो चुकी है मारपीट

जेएनयू में पढ़नेवाले कुछ छात्र मीडिया के सामने आए। ये एबीवीपी के सदस्य थे। उन्होंने लेफ्ट संगठनों पर मारपीट के आरोप लगाए। छात्र ने कहा कि लड़ाई विंटर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर थी। छात्र के मुताबिक, पीस मार्च के बहाने 700 लोग (लेफ्ट संगठनों के) एकत्रित हो गए थे और उन्होंने ही सर्वर रूम को नुकसान पहुंचाया ताकि रजिस्ट्रेशन बाधित हो जाए।