Site icon Overlook

BJP के 106 साल के कार्यकर्ता से मिलकर भावुक हुए राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे बुज़ुर्ग कार्यकर्ताओं में एक 106 साल के श्री नारायण उर्फ़ भुलई भाई (Bhulai Bhai) से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मुलाकात की. ये एक ऐसी मुलाकात थी, जिसने रक्षा मंत्री को भावुक कर दिया. भुलई भाई दिल्ली में थे और राजनाथ सिंह से मिलने का समय मांग रहे थे. पुराना साथ रहा है इसलिए सिंह ने कहा कि वो उनसे मिलने खुद आयेंगे. फिर रक्षा मंत्री ने दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन में जाकर उनसे मुलाकात की. राजनाथ सिंह से मिलने के बाद भुलई भाई ने बताया कि 1952 में विजयादशमी के दिन जब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ जनसंघ की स्थापना हुई तभी से वे संगठन से जुड़े थे. वह दो वर्ष तक जनसंघ में राष्ट्रीय प्रचारक रहे. जब मुख्यमंत्री योगी जी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अच्छा काम कर रहे हैं. भुलई भाई जनसंघ के दीपक चुनाव चिन्ह पर 1974 और 1977 में कुशीनगर जिले के नौरंगिया विधानसभा से दो बार विधायक रहे. जनसंघ से चुनाव लड़ने के बाद जब साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ तो वह बीजेपी में आ गए. सक्रिय राजनीति में उतरने से पहले वह आरएसएस से जुड़े थे और देवरिया जिले के प्रचारक भी थे. श्रीनारायण उर्फ़ भुलई भाई पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से आजीवन प्रभावित रहे.