Site icon Overlook

पंचायत चुनाव: तस्वीरें दे रही गवाही, बारिश की जिद पर गांव की सरकार बनाने का ज़ज्बा भारी

सुबह से हो रही लगातार बारिश के बीच मतदान केन्द्र पर कम मतदाता के पहुंचने की आशंका को मतदाताओं ने गलत साबित कर दिया है। गांव की सरकार बनाने में सभी मतदाताओं ने अपनी भागीदारी निभायी।   सुबह सवा आठ बजे  किशनगंज के बूथ संख्या 20 पंचायत भवन बेलवा मतदान केन्द्र पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी।

बूथ संख्या 77 व 74 पर सुबह 10 बजे महिला मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। हालांकि   सुबह 8 बजते से ही अधिकांश बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केन्द्र पर लग चुकी थी। गांव की बहुएं भी मतदान में रही आगे पंचायत चुनाव में गांव की बहुएं भी मतदान करने में पीछे नहीं रही। कई बूथ पर गांव की बहुएं मतदान को लेकर कतारबद्ध दिखी।

अधिकार को बेकार नहीं जाने देगे

 किशनगंज प्रखंड के 10 पंचायत में 299 पद के लिए मतदान जारी है। अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। डीएम डॉ  आदित्य प्रकाश ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।