Site icon Overlook

एक और शख्स शामिल था, रोहिणी कोर्ट शूटआउट की साजिश में, तलाश में छापे

रोहिणी कोर्ट में हुई शूटआउट की जांच में अहम खुलासा हुआ है। पुलिस को पता चला है कि गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या के बाद मौके पर मारे गए दोनों शूटरों और पकड़े गए दोनों आरोपियों के अलावे एक पांचवां शख्स भी शामिल था। अब पुलिस को इस पांचवें शख्स की तलाश है, जिसके जरिए टिल्लू गुर्गों को निर्देश देता है।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर टिल्लू के इस मैसेंजर का पता लगाने में जुटी है।पुलिस का कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है। ऐसे में इस साजिश में अंतिम रूप से कुल कितने लोग शामिल थे, यह बताना अभी ठीक नहीं होगा। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है और नई जानकारी सामने आ रही है, उससे लगता है कि मारे गए दोनों शूटरों और गिरफ्तार दोनों आरोपियों के अलावा भी कुछ और संदिग्ध इस वारदात में शामिल हो सकते हैं।

पुलिस पांचवें आरोपी की तलाश करने के साथ ही टिल्लू के तीन गुर्गों को भी रडार पर रखी हुई है। दरअसल, टिल्लू अलीपुर निवासी राकेश ताजपुरिया, नरेश ताजपुरिया और रोहतक के पाकिस्मा गांव निवासी दीपक पाकिस्मा के जरिए भी अपने गुर्गों से बात करता रहा है। जांच एजेंसियों की मानें तो टिल्लू द्वारा सबसे ज्यादा निर्देश इन तीनों को ही मिलता है।