शिक्षक करता था अपनी कोचिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म: कोचिंग सेंटर सील

होशंगाबाद की एसडीओपी वंदना चौहान ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया, कि यह मामला एक बड़े कोचिंग सेंटर काशिव सर एकेडमी का है | जहां शिक्षक काशिफ ने अपनी एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार किया | मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक कोचिंग सेंटर के अंतर्गत एक लड़की को अपना शिकार बना डाला |आरोपी शिक्षक, छात्रा को उसकी मां का एक्सीडेंट कराने की धमकी देकर महीनों उसके साथ खेलता रहा | घटना का खुलासा होने के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी | तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है | बुधवार को जब शिक्षक ने छात्रा के साथ द्वारा छेड़छाड़ की तो उससे रहा नहीं गया और उसने घर जाकर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी इसके बाद थाना पुलिस ने कोचिंग सेंटर को सील कर दिया और काशिफ को गिरफ्तार कर लिया काशिफ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है |