Site icon Overlook

दो बहनों ने अपनी पढ़ाई सोहदो के तंग करने की वजह से थोड़ी और उनके पिता को रात भर थाने में बैठाया गया

घटना महिला बाद के गांव की है | जहां सोहदो से तंग आकर दो बहनों ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी उनके पिता ने पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्यवाही नहीं की गई ,बल्कि उन्हें ही रात भर थाने में बैठा कर रखा गया ,जब शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तब वूमेन पावर 1090 और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत की | उसके बाद देर शाम वीरवार को विकास पाल सहित दो आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया |महिला बाद के एक गांव के सौहदे आठवीं कक्षा की छात्राओं को कुछ दिनों से परेशान कर रहे थे | और उनके परेशान करने की वजह से उस छात्रा ने पढ़ाई तक छोड़ दी |तथा एक महीने बाद जब उसके पिता ने महिला बाद थाना में शिकायत की तो इस पर पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की | तथा इसके कारण उनका दुस्साहस और बढ़ गया |और अब वह उनकी छोटी बेटी को भी परेशान करने लगे थे |छात्रा के विरोध करने पर भी कोई असर नहीं हुआ पिता और भाई के विरोध करने पर उन लड़कों ने उनकी पिटाई कर दी तथा उन पर हमला बोल दिया इसमें दोनों घायल हो गए | और उसके बाद वह सीधे थाने पहुंचे उसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने कोई सख्त कार्यवाही नहीं की | और उन्हें ही रात भर थाने में बैठाए रखा थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर दी जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत हुआ मुकदमा तब्बू मैन पावर 1090 पर पूरी जानकारी देने के बाद पूरा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है |