क्या अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो जाएगा? इस वजह से आईसीसी उठा सकता है यह बड़ा कदम

अफगानिस्तान के आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। अगर अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम तालिबान के झंडे के नीचे खेलती है तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) अफगानिस्तान के आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर रोक लगा सकती है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होना है। अफगानिस्तान ने भी अपनी15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस समय यूएई में आईपीएल का दूसरा चरण खेला जा रहा है। इसके बाद यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

अफगानिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप में तालिबान के झंडे तले खेल सकती है। आने वाले दिनों में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने झंडे जमा करने होंगे, जिसके बैनर तले वो खेलेंगे। यदि तालिबान के झंडे तले अफगानिस्तान खेलता है तो आईसीसी उसे टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से रोक सकता है और उसे निलंबित भी कर सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में तालिबान के झंडे के नीचे अफगानिस्तान के खेलने के कदम पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाएगा। बोर्ड इसमें अफगानिस्तान को सस्पेंड करने को लेकर वोटिंग करा सकता है। लेकिन आईसीसी को उम्मीद है कि अफगानिस्तान अपने देश के झंडे तले खेलेगा। गौरतलब है कि तालिबान ने स्टेडियमों में महिला दर्शकों की मौजूदगी को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ एक ग्रुप में है।