उत्तराखंड में मोटर व्हीकल टैक्स जल्द बढ़ने जा रहा है।वर्तमान में यूपी अपने क्षेत्र में आने वाले वाहनों से प्रति माह 400 रुपये प्रति सीट वसूलता है। जबकि उत्तराखंड में यह टैक्स महज 100 रुपये ही है। कुछ समय पहले परिवहन सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने इस प्रकरण पर परिवहन आयुक्त से प्रस्ताव तैयार करने को कहा था।
उत्तराखंड में करीब वर्ष 2012 से मोटर व्हीकल टैक्स 100 रुपये ही चला आ रहा है। इस अब यूपी के समान करने की तैयारी है। सू्त्रों के अनुसार प्रथम चरण में यह शुल्क रोडवेज पर लागू किया जा सकता है।
इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय कैबिनेट में होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक जल्द हो सकती है। दून के आरटीओ दिनेशचंद्र पठोई की अध्यक्षता में गठित किराया संशोधन समिति को फरवरी 2020 में एसटीए द्वारा तय किराया दरों का आधार बनाते हुए नए प्रस्ताव बनाने को कहा गया है।