Site icon Overlook

PM मोदी के जन्मदिन पर जश्न में डूबी काशी, जगह-जगह आयोजन, देखिये तस्वीरें

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वेंजन्मदिन पर काशीवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। जगह जगह आयोजन हो रहे हैं। कहीं लड्डू बांटे जा रहे हैं तो कहीं दीप दान हो रहा है। कहीं गंगा मैया को चुनरी चढ़ाई जा रही तो कहीं विशेष पूजा का आयोजन हो रहा है।

शुक्रवार की शाम यहां के 71 प्रमुख मंदिरों में पूजापाठ कर भाजपाई प्रधानमंत्री की लंबी आयु और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंगे। शाम के समय काशीवासी अपने घरों में भी दीप जला कर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर काशी में आयोजनों की शुरुआत गुरुवार शाम से ही शुरू हो गई थी। यहां के सबसे प्रसिद्ध घाट दशाश्वमेध पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया।

71 किलो के लड्डू से बने केक को काटा गया। इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती, राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली भी मौजूद रहीं। गंगा तट पर लोगों ने प्रधानमंत्री की फोटो के साथ उनके 71 साल के होने की खुशी में दीपों से अलग-अलग आकृतियां बनाईं।

धानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर श्रीमती रत्ना देवी समाजसेवी ट्रस्ट और भाजपाजनों की ओर से दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को 71 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई। इसके साथ ही 71 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक किया गया। इस दौरान भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति पथ पर अग्रसर है। उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम सभी ने बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना की है।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने भी बड़ी तैयारी की है। आज जिले में 222 केंद्रों पर 93 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। इनमें से 219 सेंटर में वैक्सीन की पहली डोज और 3 केंद्रों पर दूसरी डोज लगाई जा रही है। इसके अलावा बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में विश्वकर्मा जयंती समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय विश्वकर्मा समाज के लोगों को रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले उपकरण वितरित करेंगे।