Site icon Overlook

मार्च से जोड़कर जल्द मिलेगी पूरी सैलरी, सीएम योगी ने इन कर्मचारियों को दिया सेवा विस्तार का तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग में गोरखपुर के 20 ब्लॉक समेत उत्‍तर प्रदेश के 822 ब्लॉक में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर आपरेटरों को सेवा विस्तार का तोहफा देकर उन्हें बड़ी राहत दी है। 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्यरत इन कम्प्यूटर आपरेटर के सेवा विस्तारण के लिए शासनदेश बुधवार को जारी हो गया जिससे उनमें हर्ष की लहर है। उम्मीद है कि 31 मार्च 2021 से बकाया वेतन भी शीघ्र ही इन्हें जारी हो जाएगा।

निदेशक पंचायती राज ने 11 अगस्त 2020 को पत्र जारी कर गोरखपुर समेत जिला पंचायत राज अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देशित किया। इस आदेश के अनुपालन में विस्तारित अवधि 31 मार्च 2021 तक लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती मिल गई। अब इनकी सेवाएं 31 मार्च को खत्म हो गई।

कोरोना संक्रमण और चुनाव में दी सेवाएं

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण निधि योजना ग्राम पंचायतों के प्लान प्लस एवं उसके कार्य योजना की फीडिंग भी इन्होंने की।

और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी फरियाद

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में कम्प्यूटर आपरेटर ने पेश होकर सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी समस्या से मई-जून माह में अवगत कराया था। सीएम ने आश्वस्त किया था कि उनकी रोटी रोजी के संकट का समाधान कराएंगे।

बोले अधिकारी

‘‘अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शासनादेश जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी ब्लाक पर 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत तकनीकी एवं प्रशासनिक मद की अवशेष धनराशि से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कम्पूटर आपरेटरों का भुगतान किया जाएगा। इससे 822 आपरेटर लाभांवित होंगे।’’

हिमांशु शेखर ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी

कर्मचारियों बढ़ी मानदेय बढ़ोत्तरी की आस

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के फेज 02 के अंतर्गत जनपद में तैनात 64 कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को मानदेय बढ़ोतरी किए जाने के लिए अपनी मांग प्रस्तुत कर चुके हैं।

शीघ्र ही स्वच्छ भारत मिशन के कर्मियों का भी मानदेय की बढ़ोत्तरी भी जारी होगी। प्रदेश में ऐसे 10 हजार के करीब कर्मी है जिन्हें मानदेय बढ़ोत्तरी का इंतजार है।