हाजीपुर में तीन बच्चों की मां अपने ब्वायफ्रेंड के साथ फरार हो गई है।खबर के मुताबिक महुआ थाना क्षेत्र के सुपौल टरिया गांव की एक तीन बच्चों की मां घर से दस हजार रुपये नगद, 50 हजार के जेवरात,आधार कार्ड लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पत्नी के प्रेमी के साथ फरार हो जाने के बाद पति ने अपने तीन बच्चों के साथ पत्नी की तलाश की।
लेकिन पत्नी की खोजखबर नहीं मिलने के बाद इस घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार सुपौल टरिया गांव के रवि कुमार सिंह की पत्नी संगीता देवी बुधवार को अपने घर से महुआ बाजार से घरेलू सामान लाने की बात बताकर निकली थी।
वह देर शाम तक लौटकर नहीं आई। इसके बाद उसके पति, उसके 10 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, 5 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी तथा 3 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी ने उसकी खोजबीन की। इसी दौरान जानकारी मिली कि वह हमेशा मोबाइल पर एक युवक के साथ बातचीत करती थी पड़ताल करने के बाद पता चला कि दोनों का मोबाइल भी बंद है। जिसके बाद पति रवि सिंह सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में महुआ थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।