Site icon Overlook

सरकारी डाक्‍टर बनने के लिए आज से करें आवेदन, बिहार से MBBS पास करने वाले छात्र ध्‍यान दें

बिहार के मेडिकल कालेज से 2020 में एमबीबीएस पास छात्रों की ग्रामीण क्षेत्रों में संविदा के आधार पर दो साल के लिए नियुक्त किया जाएगा।  एक वर्ष में 1290 पदों पर अगले दो सालों के लिए नियोजन किया जाएगा। पहले चरण में इसी 1290 पदों के लिए आनलाइन आवेदन 15 सितंबर से लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से  इसी साल मई में 2580 फ्लोटिंग पदों का सृजन करते हुए ग्रामीण इलाकों में नए एमबीबीएस पास छात्रों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया था। सरकार के इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को बेहतर करने में मदद‍ मिलेगी।

संविदा पर नियोजित ऐसे चिकित्सकों को दो साल की सेवा देने के बाद पीजी नामांकन में वेटेज मिलेगा। साथ ही जो चिकित्सक बचे रह जाएंगे वे नियमित नियुक्ति के माध्यम से सरकारी सेवा में आ सकते हैं। चिकित्सकों को 65 हजार रुपए प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा। 

Exit mobile version